विनोद मिल मजदूर संघर्ष समिति ने कहा कि हाईकोर्ट में प्रशासन उपस्थित हो
ujjain @ बिनोद मिल्स संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में उपसंभागायुक्त और कलेक्टर से मिला। प्रतिनिधि मंडल में ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, लक्ष्मीनारायण रजक, शंकरलाल वाडिया, वीरेंद्र कुशवाह, रामनारायण कुवाल, मोहम्मद हुसैन अंसारी आदि थे। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आने वाले 10 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में पेशी पर प्रशासन उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें जिससे मजदूरों के भुगतान का रास्ता साफ हो सके। प्रमुख सचिव राजस्व को भी 10 अक्टूबर को पेश होकर यह जवाब देना है कि उच्चतम न्यायालय में कमिटमेंट के बावजूद शासन मजदूरों का भुगतान क्यों नहीं कर रहा है। उपसंभागायुक्त पवन जैन से प्रतिनिधि मंडल ने विस्तृत चर्चा की। जैन ने आश्वस्त किया कि प्रशासन को मजदूर की चिंता है और मजदूरों का पैसा देना चाहिए। ओमप्रकाश भदौरिया ने श्रमिकों से आग्रह किया कि 10 अक्टूबर को इंदौर उच्च न्यायालय में सुबह 10 बजे अधिक से अधिक श्रमिक उपस्थित रहें।