top header advertisement
Home - उज्जैन << आज बिजली कंपनी के कार्यो की समीक्षा करेंगे

आज बिजली कंपनी के कार्यो की समीक्षा करेंगे


ujjain @ बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा मंगलवार को होगी। जिसमें बिजली सप्लाई में सुधार के लिए किए जा रहे मजबूती करण कार्य, बिलों की वसूली आदि की समीक्षा होगी। रबी फसल के लिए सिंचाई के कनेक्शन पर भी फोकस रहेगा। कंपनी के अधिकारियों ने बताया मासिक समीक्षा होगी, जिसमें पूरे माह में किए गए कार्यों पर बात होगी। लक्ष्य के अनुरूप बिलों की वसूली पर भी चर्चा होगी। बैठक में बिजली कंपनी के सीई,एसई व एएसई स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। लोगों के सामने मीटर रीडिंग, बिल वितरण व आंकलित खतप के बिलों को लेकर परेशानी आ रही है। तय तारीख पर बिल नहीं मिलने से लोग समय पर बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। समय पर बिल जमा नहीं करने पर पैनल्टी अलग लगाई जा रही है। मीटर रीडिंग नहीं होने से लोगों को एवरेज बिल जमा करना पड़ रहे हैं।

Leave a reply