5200 वर्ष पहले महाराजा अग्रसेन ने आरक्षण को लेकर दी थी व्यवस्था
अग्रोहा रक्षण नाटक के जरिये 25 कलाकारों ने किया मंचन
उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत सोमवार रात समाज के लिए नासूर आरक्षण को महाराजा अग्रसेनजी के 5200 वर्ष पुराने इतिहास से जोड़कर नाटक अग्रोहा रक्षण का मंचन अग्रोहा साथिया ग्रुप द्वारा किया गया। 25 कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन कर बताया कि आरक्षण किसी का अधिकार नहीं, पीढ़ी दर पीढ़ी आरक्षण की प्रथा देश, राज्य की प्रतिभाओं का दमन कर अयोग्य को प्रतिष्ठित करना किसी भी दृष्टि से अनुचित है।
अग्रवाल नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष तनय अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा सोमवार रात इंदौर रोड़ स्थित होटल मितल एवेन्यू मे मेले का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथी श्याम बंसल, अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास एरन, ग्रुप के अध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल, सचिव राकेश बिन्दल, कोषाध्यक्ष राजेश गर्ग, उपाध्यक्ष पवन मित्तल एवं प्रकाश हरभजनका द्वारा दीप प्रज्जवलन कर की गई। मेले मे डांस प्रतियोगिता, फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, बेस्ट युवक, बेस्ट युवती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तत्पश्चात अग्रोहा साथिया ग्रुप द्वारा अग्रोहा रक्षण नाटक का मंचन किया गया। नाटक मे आज की सबसे ज्वलन्त समस्या आरक्षण को लेकर महाराजा अग्रसेनजी द्वारा दी गईं व्यवस्था को मंचीय किया गया। साथ ही अहिंसा का सन्देश भी नाटक मे दिया गया।