top header advertisement
Home - उज्जैन << नवदिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव से सजेगा तपोभूमि का आँगन

नवदिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव से सजेगा तपोभूमि का आँगन


 

पूजा ,भक्ति आराधना और गरबा के साथ झूमेगा तपोभूमि का कण कण 

तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा से होंगे नौ दिनों तक अलग-अलग नौ विधान

उज्जैन। इंदौर रोड स्थित दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि तीर्थ में नवरात्री उत्सव प्रभु की भक्ति के साथ मनाया जायेगा। तपोभूमि प्रणेता श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से तपोभूमि में नौ दिनों तक श्री मज्जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन 10 अक्टूबर से किया जा रहा है। नौ दिनों तक प्रतिदिन पुण्यार्जक परिवार द्वारा अलग अलग विधान किये जायेंगे।

समाज सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार 10 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से प्रभु महावीर स्वामी के अभिषेक से महोत्सव प्रारंभ होगा। जिसका शुभारम्भ अभय सौगानी महिदपुर परिवार द्वारा ध्वजारोहण करके किया जाएगा। मँगल कलश स्थापना नितिन कविता सोनी इंदौर एवं अखंड दीप प्रज्वलन प्रमोद इंद्रा पापड़ीवाल परिवार इंदौर करेंगे। 50 से भी अधिक सौभाग्यशाली परिवार मिलकर नौ दिनों तक श्री जिनेंद्र भगवान की महाआराधना करेंगे। साथ ही प्रतिदिन शाम को तपोभूमि में विराजित माँ पद्मावती देवी की मनोहारी प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार एवं गोद भराई का आयोजन भी किया जायेगा।

श्री विश्व शांति महायज्ञ

श्री महावीर तपोभूमि परिवार द्वारा आयोजित इस भक्ति महोत्सव का समापन सकल विश्व की शांति की कामना के साथ सभी पुण्यार्जक परिवारों द्वारा विश्व शांति महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति देकर किया जायेगा।

’अभिमंत्रित मँगल कलश..’

समापन पर सभी पुण्यार्जक परिवारों को नवदिवासिय जाप्यनुष्ठान से अभिमंत्रित हुए मँगल कलशों को प्रदान किया जायेगा।

जैन गरबा प्रतियोगिता

14 अक्टूबर को तपोभूमि के आँगन में श्रद्धालुओं द्वारा जैन भजनों पर आधारित जैन गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा...भगवान महावीर स्वामी की भक्ति में झूमेगा हर एक मन..ये शाम होगी भक्ति की आस्था की...जिसमे उड़ेगा उल्लास का रँग, गुलाल। तपोभूमि गरबा उत्सव’ में जैन भजनों के साथ गरबा डांडिया रास प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमे शामिल होने वाले विजेता ग्रुप को आकर्षण इनाम प्रदान किये जायेंगे।

Leave a reply