top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में 22330 सेवक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे

निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में 22330 सेवक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे


 

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हजारों कर्मचारी-अधिकारियों को लगाया जायेगा। विधानसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में 22330 अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। इनमें 14971 पुरूष एवं 7369 महिला सेवकों को निर्वाचन की प्रक्रिया में दायित्व सौंपा जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में 11863 नियमित, 6507 संविदा एवं चतुर्थ श्रेणी के 1954 राज्य शासन के अधिकारी एवं कर्मचारी हैं। इसी प्रकार केन्द्र सरकार के जिले में 2157 अधिकारी-कर्मचारी नियमित, संविदा एवं अन्य के 112 तथा 138 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1773 मतदान केन्द्र बनाये हैं। इन मतदान केन्द्रों में 7801 अधिकारी-कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 258 मतदान केन्द्रों पर 1135, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 253 मतदान केन्द्रों पर 1113, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 224 मतदान केन्द्रों पर 986, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 272 मतदान केन्द्रों पर 1197, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 258 मतदान केन्द्रों पर 1135, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 287 मतदान केन्द्रों पर 1263 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 221 मतदान केन्द्रों पर 972 सेवक अपनी सेवाएं देंगे।

1277 विशेष पुलिस अधिकारी देंगे अपनी सेवाएं

चुनाव प्रक्रिया में कानून व्यवस्था के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1277 कोटवार एवं वन विभाग के वन रक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) नियुक्त किये हैं। 1245 कोटवार और वन विभाग के 32 वन रक्षक को विशेष पुलिस अधिकारी का अधिकार मिलेगा, जो अपने नियत स्थान पर चुनाव प्रक्रिया में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

 

Leave a reply