top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को आयोजित होगी

राज्य स्तरीय कहानी उत्सव प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को आयोजित होगी


 

उज्जैन । मुंशी प्रेमचन्द की पुण्यतिथि पर शिक्षक व छात्र संवर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित की जायेगी। जिला परियोजना समन्वयक श्री गिरीश कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के अनुसार उज्जैन जिला स्तरीय कहानी उत्सव कार्यक्रम 4 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड से चयनित शिक्षक संवर्ग से 21 शिक्षक व 21 छात्रों ने जिला स्तरीय कहानी उत्सव में सहभागिता की। शिक्षक संवर्ग से शाप्रावि पाड़ीखेड़ा महिदपुर श्री जगदीश शर्मा प्रथम और शामावि निनौरा श्रीमती प्रमिला जैन द्वितीय तथा शाकमावि दशहरा मैदान क्रमांक-2 के श्री कमलकिशोर कुल्मी तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह छात्र संवर्ग से शामावि मालपुरा बड़नगर की कु.गंगा तंवर प्रथम, द्वितीय स्थान पर शाप्रावि मानपुरा के प्रिंस एवं तृतीय स्थान पर कु.आशा रही।

 

Leave a reply