माधव कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज का बढ़ाया गौरव
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव में माधव कॉलेज के विद्यार्थियों ने अधिकांश प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
स्पॉट पेंटिंग में विन्नी वाधवा प्रथम, क्ले मॉडलिंग में बंटी विश्वकर्मा द्वितीय, कोलॉज और कार्टूनिंग में विन्नी वाधवा प्रथम, पोस्टर में धनश्री देशपांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नाटक, लघु नाटिका, मिमिक्री, तबला, वाद-विवाद (पक्ष में) माधव महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नगर पालिक निगम द्वारा 24 एवं 26 सितंबर को चरक भवन की बाउंड्रीवाल पर स्वच्छता एवं बेटी बचाओ विषय पर इंद्रधनुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकनाथ भगत ने प्रथम, प्रमोद काजले ने द्वितीय, विन्नी वाधवा ने तृतीय एवं रवि मेहर ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। 25 सितंबर को ग्रांड होटल के लॉन में अनुपयोगी डस्टबीन, हेंडकार्ट एवं अन्य सामग्रियों पर आर्ट वर्क व पेंटिंग द्वारा पर्यावरण प्रेमी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज के अजय बैरागी ने द्वितीय एवं रवि मेहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. रफीक नागौरी के अनुसार इन सब प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन युवा उत्सव प्रभारी एवं चित्रकला विभाग की अध्यक्ष डॉ. अल्पना उपाध्याय ने किया। विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने बधाई दी।