5वीं जूनियर नेशनल जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश रहा ओवरऑल चैम्पियन
उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर मेडल
उज्जैन। 1 से 3 अक्टूबर तक पुष्कर में आयोजित 5वीं जूनियर नेशनल जम्प रोप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ओवर ऑल चैम्पियन रहा। वहीं उज्जैन के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार अंडर 18 में सोम्या अग्रवाल ने मास्टर इवेंट में 2 स्वर्ण पदक, अंडर16 में पार्थ निगम, कबीर खान, विशाल अंजना, अश्विन पटेल ने टीम इवेंट में सिल्वर मेडल एवं प्रिया पाटीदार, दीक्षा राठौर, अनुष्का मरमट, मानशी अग्रवाल ने डीडीएसआर एवं एसडीयूआर में चार गोल्ड एवं तीन सिल्वर मेडल प्राप्त किये। विशाल अंजना, विशाल चौधरी, अश्विन पटेल, नितिन अंजना, जयसिंह भाटी, राजपाल, दीपक, प्रीत, उत्सव सिसौदिया बालक टीम में सम्मिलित हुए। टीम का नेतृत्व कोच मुकुन्द झाला ने किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटी टीम का स्वागत अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन आनंद पण्ड्या, संदीप जोशी, पूर्वा झाला, राहुल पण्ड्या, प्रेमसिंह चावड़ा, श्याम झाला, सोनू देसाई, काकुल सक्सेना, पांडेय द्वारा किया गया।