वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन इन्दौर में होगा
उज्जैन । मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी काउंसिल नईदिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये वृहद टूरिज्म जॉब फेयर का आयोजन शुक्रवार 13 जुलाई को तक्षशिला परिसर देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय खंडवा रोड इन्दौर में प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। उज्जैन जिले से लगभग 500 बेरोजगार युवा भाग लेंगे। जिला रोजगार कार्यालय के यंग प्रोफेशनल श्री राकेश दांगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई द्वारा उज्जैन जिले के 1500 बेरोजगार युवाओं को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी गई है। इच्छुक युवा जिनको एसएमएस के द्वारा सूचना प्राप्त नहीं हुई है, वे भी सीधे इन्दौर के आयोजन में अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के यंग प्रोफेशनल श्री राकेश दांगी के मोबाइल नम्बर 8435011764 पर सम्पर्क कर सकते हैं।