top header advertisement
Home - उज्जैन << बैंक बंद होने के बाद भी शनिवार को खुलेगी मंडी

बैंक बंद होने के बाद भी शनिवार को खुलेगी मंडी


ujjain @  इस शनिवार को बैंक बंद होने के बावजूद कृषि मंडी खुली रहेगी। नोट बंदी के बाद बैंक बंद तो मंडी बंद का नियम लागू हो गया था। तब से ही जिस शनिवार को बैंक बंद रहती थी उस दिन मंडी में नीलामी नहीं होती थी। व्यापारियों का कहना है शनिवार को उपज तो खरीदेंगे लेकिन बैंक बंद होने से उन्हें नगद राशि उपलब्ध नहीं होने से वे किसानों को भुगतान नहीं कर पाएंगे। इधर मंडी में गुरुवार से मुनादी कराई जाएगी कि शनिवार को मंडी में नीलामी तो होगी लेकिन जिन किसानों को नगदी की जरूरत नहीं है वे ही उपज लेकर आएं। सरल बिजली बिल योजना के समापन पर मंडी कार्यालय में आए जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह से नरवर में उपमंडी खोलने की मांग रखी गई। मंडी अध्यक्ष ने बताया नरवर में उपमंडी खुलने से देवास रोड के किसानां को वहीं सुविधा मिलने लगेगी।

Leave a reply