top header advertisement
Home - उज्जैन << चरक में परिवार विकास मेला, प्रेरणा योजना में ले सकते 19 हजार नकद

चरक में परिवार विकास मेला, प्रेरणा योजना में ले सकते 19 हजार नकद


ujjain @ विश्व जनसंख्या दिवस पर चरक अस्पताल में परिवार विकास मेला लगाया। फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन ने कहा आज की सावधानी, कल का भविष्य के संबंध में वर्तमान पीढ़ी को बताना आवश्यक है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता ने कहा छोटे परिवार रखने वाले दंपती के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रेरणा योजना बनाई है। इसमें परिवार नियमों का पालन करके 19 हजार रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में 16 हजार और परिवार नियोजन कार्यक्रम अपनाने पर 1400 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ.राजू निदारिया ने बताया परिवार विकास मेला 15 दिन पूर्व से विभाग द्वारा ग्राम स्तर तक चलाया जा रहा है। 24 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा मनाया जाएगा।

Leave a reply