top header advertisement
Home - उज्जैन << मंगलनाथ मंदिर प्रबंधक का कार्यालय सील, भात पूजन में गड़बड़ी का संदेह

मंगलनाथ मंदिर प्रबंधक का कार्यालय सील, भात पूजन में गड़बड़ी का संदेह


Ujjain @ मंगलनाथ मंदिर समिति के प्रबंधक का कार्यालय प्रशासन ने सील कर दिया। इसका पंचनामा भी बनाया है। एसडीएम एसआर सोलंकी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों को भात पूजन की शिकायतें मिली थी। इसके बाद कार्यालय सील किया है।

       मंगलनाथ मंदिर समिति ने त्रिलोक विजय सक्सेना को प्रबंधक नियुक्त किया है। सक्सेना पर मंदिर में मनमानी और अनियमितताओं के आरोप पहले भी लगे हैं। दो महीने पहले एक महिला ने 500 रु. लेकर कम राशि की रसीद देने की शिकायत भी की थी। महिला ने सक्सेना पर अभद्रता के आरोप भी लगाए थे। इसका वीडिओ भी वायरल हुआ था। भौम प्रदोष होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। साढ़े चार सौ से ज्यादा भात पूजन हुई थी।

       प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि सक्सेना के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत पहुंची है। एसडीएम को सक्सेना का दफ्तर सील करने के आदेश दिए गए। नायब तहसीलदार आलोक चौरे और पटवारी दीपाली विश्वकर्मा ने कार्यालय पर ताला लगा कर सील कर दिया। चौरे के अनुसार कार्यालय सील करने की सूचना सक्सेना को दी थी तथा उन्हें बुलाया भी था लेकिन वे नहीं आए। इसलिए सील कर पंचनामा बनाया है।

Leave a reply