top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा नदी संरक्षण के लिये जिला, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समितियां गठित करें

शिप्रा नदी संरक्षण के लिये जिला, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समितियां गठित करें


 

    उज्जैन । शिप्रा नदी संरक्षण न्यास की बैठक गत मई माह में हुई थी। बैठक में प्राप्त सुझावों के अनुसार शिप्रा नदी संरक्षण हेतु नदी जलग्रहण क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संभाग के जिलों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर समन्वय समितियों का गठन और जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाना है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने उज्जैन संभाग के जिला उज्जैन, देवास एवं रतलाम के जिला कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन शीघ्र करें।

    संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने निर्देश दिये हैं कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विकास तथा किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, मत्स्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय निकाय, सामाजिक न्याय विभाग तथा जनअभियान परिषद आदि के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों तथा क्षेत्र में सक्रिय अशासकीय संस्थाओं के सदस्यों को शामिल करते हुए समिति का गठन यथाशीघ्र किया जाये। शिप्रा नदी जलग्रहण क्षेत्रान्तर्गत आने वाले जिलों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर शिप्रा नदी संरक्षण के लिये समन्वय समितियां एवं प्रत्येक स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर शीघ्र आयुक्त कार्यालय को अवगत कराये जाने के निर्देश उक्त जिलों के जिला कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये गये हैं।

 

Leave a reply