कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या
ujjain @ कर्ज के चलते उज्जैन के पास ग्राम बलडा के रहने वाले किसान दिनेश वाघेला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . दरअसल किसान दिनेश कर्ज से परेशान था . उसके पिता ने एक लाख 60 हजार का कर्ज घर के लिए लिया था और घर कुर्की का आदेश भी घर पंहुच चूका था साथ ही विद्युत मंडल का बकाया बिल का नोटिस भी घर पर आगया. जिसके चलते दिनेश ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उज्जैन के पास बलडा के रहने वाले किसान ने आज अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . दिनेश वाघेला के पिता नाथूलाल ने बेंक से लोन लेकर घर बनाया था जिसका कर्जा करीब एक लाख साठ हजार था इसके अलावा बिजली विभाग का बकाया भी करीब 20 हजर रुपे के करीब था इधर दो दिन पहले ही बिजली विभाग से नोटिस आया था और वन्ही घर के कर्ज को लेकर भी कुर्की वारंट घर पंहुच गया जिसके बाद दिनेश ने आत्महत्या जेसा कदम उठा लिया , इधर दिनेश के परिजनों ने आज मुआवजे की मांग को लेकर किसान दिनेश का शव कलेक्टर ऑफिस के बाहर रख कर प्रदर्शन किया और मांग की की कर्ज माफ़ किया जाए और मुआवजा भी दिया जाए जिस पर से अधिकारियो ने 20 हजार का चेक रेडक्रास सोसायिट के माध्यम से दिया है और कर्ज माफ़ी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियो से बात करने की बात कही है