अच्छी बारिश के लिए सरपंच को गधे पर बैठाकर श्मशान में घुमाया
उज्जैन @ जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर महिदपुर तहसील के गांव झुटावद में अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने एक अनोखा टोटका किया। ग्रामीणों ने गांव के सरपंच ईश्वसिंह पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर मुंह काला कर दिया और फिर पूरे गांव में ढोल के साथ जुलूस निकाला। यही नहीं सरपंच को गधे के साथ शमशान की परिक्रमा भी लगवाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि अच्छी बारिश की कामना के लिए कई वर्षो से इस तरह के टोटके ग्रामीणों द्वारा किए जाते है।
एक तरफ तो देश के मुंबई शहर में बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं दूसरी मध्यप्रदेश में बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए ग्रामीणों ने टोने-टोटके भी शुरू कर दिए है।
उज्जैन जिले से करीब 70 किमी दूर ग्राम झुटावद में अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने एक अनोखा टोटका किया। ग्रामीणों ने गांव के सरपंच ईश्वरसिंह पटेल को पहले तो गधे पर उल्टा बैठाया। जिसके बाद उनका मुंह काला किया और फिर ढोल-ढमाके के साथ पूरे गांव में सरपंच साहब का जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस अनोखे टोटके के साक्षी बने।
पूरे गांव में जुलूस निकालने के बाद जुलूस गांव में शमशान में पहुंचा। जहां पर गधे के साथ सरपंच की शमशान परिक्रमा करवाई गई। ग्रामीणों ने विधि-विधान से यह परिक्रमा पूरी करवाई और भगवान से अच्छी बारिश की कामना की।
ग्रामीणों के बताया कि गांव में ऐसी मान्यता है कि अच्छी बारिश के लिए भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न किया जाता है। इसलिए सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर गांव में घुमाया जाता है और शमशान की परिक्रमा लगवाई जाती है। जिससे गांव में अच्छी बारिश होती है।