ऑनलाइन प्रवेशस्नातक स्तर पर दूसरे चरण का सीट आवंटन आज
ujjain @ उच्च शिक्षा विभाग की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का सीट आवंटन सोमवार को घोषित किया जाएगा। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर दूसरे चरण में आवंटित हुई सीटों के आधार पर फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का सोमवार को आखिरी दिन रहेगा।
अग्रणी महाविद्यालय के आईटी नोडल अधिकारी डॉ. हरीश व्यास ने बताया स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर के लिए दूसरे चरण का सीट आवंटन 5 जुलाई को घोषित किया जा चुका है। इसकी फीस जमा कर कॉलेजों में रिपोर्टिंग की 9 जुलाई को आखिरी तारीख है। इधर बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण के सीट आवंटन के आधार पर 10 जुलाई तक फीस का बैंक ड्रॉफ्ट, सीसी आैर अन्य सत्यापित दस्तावेज जमा किए जा सकेंगे।