top header advertisement
Home - उज्जैन << जेएसजी अरिहंत मुस्कान का हुआ म्यूजिकल शपथ विधि समारोह

जेएसजी अरिहंत मुस्कान का हुआ म्यूजिकल शपथ विधि समारोह



उज्जैन। जेएसजी अरिहंत मुस्कान का शानदार म्यूजिकल शपथ विधि समारोह आयोजित किया गया। शहर में पहली बार बार हुए इस आयोजन के अरिहंत मुस्कान ग्रुप के उज्जैन के 11 ग्रुप्स के पदाधिकारी साक्षी बने। 
जेएसजीआईएफ के अभय सेठिया के मुख्य अतिथ्य, मध्य प्रदेश फार्मेसी कॉंसिल के प्रेसिडेंट ओम जैन व प्रसिद्ध चिकित्सक सतिंदर कौर सलूजा के आतिथ्य मे शपथ अधिकारी मनोज सुराणा  जेएसजीआईएफ मंगल यात्रा पूर्व हिन्दी संपादक (आई.ड़ी.), विशेष अतिथि प्रदीप गादिया एमपी रीजन पीआरओ, शैलेन्द्र जैन झोन कॉर्डिनेटर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसजी अरिहंत संस्थापक धर्मेन्द्र जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन अंजू मनोज सुराणा ने किया।  जेएसजी अरिहंत के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट ललित मनीषा कोठारी व जेएसजी मुस्कान की प्रेसिडेंट जुली वीरेंद्र गोलेछा मनोनीत हुवे। आभार सचिव संतोष सालेचा व राजकुमार संघवी ने माना। देवेन्द्र ज्योति बम व आभा राकेश बांठिया के साथ सभी पूर्व प्रेसिड़ेंट्स ने नए प्रेसिड़ेंट्स की आगवानी की। इस अवसर पर रमेश चोपड़ा, संतोष सिरोलिया, प्रदीप नाहटा, अशोक दरड़ा, मधुलिका सिरोलिया, महेश घुगरीया, चंचल पटवा, नितेश नाहटा, संतोष कोठारी, जिनेश सराफ, राजेश सोनी, अजित सुराणा, अनिल जैन, सुरेश बाफना, श्वेता बोहरा, रीना सावरा, चिंकी बोहरा, सरिता नगलेचा, दीपिका चत्तर, किरण नाहटा व सभी सदस्य परिवार उपस्थित रहे।

Leave a reply