संत अवधेशपुरी महाराज को दी क्रांतिकारी संत की उपाधि
उज्जैन। भारतीय संस्कृति के उद्बोधक, स्वस्तिक शुभ चिन्ह के प्रतिष्ठापक परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने क्रांतिकारी संत की उपाधि से विभूषित किया।
प्रवीण तोगड़िया सुबह अवधेशधाम पर पहुंचे जहां संतो ंके साथ गोपनीय बैठक की। तत्पश्चात गंगा घाट मौन तीर्थ पर आयोजित सम्मान समारोह में अवधेशपुरी महाराज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संत सुमनभाई, राधे राधे बाबा, महंत पवन दास आदि उपस्थित थे।