स्कूल की छत झूल रही, 225 विद्यार्थियों के जीवन पर संकट
नानाखेड़ा क्षेत्र के रहवासी दो सालों से कर रहे शिकायत, अब जनआशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत-एक छात्र की हो चुकी है मौत
उज्जैन। इंदौर रोड़ स्थित गेल कंपनी के पीछे शासकीय प्राथमिक विद्यालय नानाखेड़ा में बारिश का पानी भराने तथा छत चूने के कारण 225 विद्यार्थियों के जीवन पर संकट बना हुआ है। स्कूल की छत झूल रही है जो कभी भी गिर सकती है। कलेक्टर मनीषसिंह ने निर्देश दिए थे कि जनआशीर्वाद यात्रा में आने वाले मार्ग के स्कूल, अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं बावजूद इस स्कूल की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है, रहवासी तथा पालक अब स्वयं आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री से मिलकर इस स्कूल की दुर्दशा बयां करेंगे।
स्कूल के पालकों के अनुसार स्कूल की प्रधानाध्यापक जानकीदेवी भंवर हैं उनसे भी कई बार अधिकारियों को शिकायत करने हेतु कहा तथा रहवासियों ने भी शिकायत की। स्कूल का पहुंच मार्ग खराब है तथा इसके सामने ही कुआ है जिसमें जाली नहीं है। यहां 4 वर्ष पूर्व एक छात्र की दुर्घटना में मौत हो चुका है। जनआशीर्वाद यात्रा के तहत यह स्कूल प्रथम स्कूल है जिसकी स्थिति इतनी दयनीय है। मुख्यमंत्री से रहवासी इस स्कूल की दुर्दशा सुधारने की मांग करेंगे।