महिला कैदियों को सिखाया राखी बनाना
उज्जैन। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ की महिला कैदियों को संगिनी ग्रुप की ओर से राखी बनाना सिखाई गई। यह काम इसलिए सिखाया कि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके।
जेल अधीक्षक सोनकर के प्रयास से पहले भी संगिनी ग्रुप ने वहां की महिलाओं को पापड़-बड़ी ग्रह उद्योग की चीजें सिखाई है। ग्रुप के अध्यक्ष ममता सांगते, संरक्षक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, समाजसेवी साशा जैन, मनीषा सुराणा ग्रुप की बहने उपस्थित थीं। वैशाली सांगते, हेमलता शर्मा, प्रभा शर्मा ने महिला कैदियों को सुंदर राखी बनाना सिखाई।