लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण की शिकार हो रही हिंदू माता बहनें
दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों ने धर्मांतरण एवं लव जिहाद रोकने के लिए मुख्यमंत्री से की सख्त कदम उठाने की मांग
उज्जैन। केरल से 20 वर्ष पहले प्रारंभ हुआ लव जिहाद अब पूरे भारत में संक्रमण रोग की तरह फैल चुका है। जिसका एकमात्र उद्देश्य बहुसंख्यक हिंदू समाज की बहनों को छल कपट कर प्रेम जाल में फंसाना एवं शारीरिक शोषण करने के बाद उन्हें विवाह के लिए मजबूर करना है। विवाहोपरांत उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। म.प्र. के मालवा प्रांत में अनेक जिलों में हिंदू माता बहनों के साथ हो रही लव जिहाद, दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार वृध्दि हो रही है एवं सेवा के नाम पर अवैध धर्मांतरण बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में घटी मंदसौर एवं गरोठ की घटनाओं ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
उक्त बात लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन के शंखनाद अवसर पर दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कही। दुर्गावाहिनी पालक एवं विहिप अध्यक्ष अशोक जैन के अनुसार सोमवार दोपहर 4 बजे विहिप कार्यालय से दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनें रैली के रूप में कोठी पहुंची। यहां सोनी गुप्ता, इंद्रा त्रिवेदी, रितू कपूर, भारती तिवारी, आशा श्रीवास्तव, अनिता दीदी, स्वाती दीदी, हर्षिता, नेहा, रचना, अंजना, रचना, मीना, सुमन माली आदि ने कलेक्टर को हिंदू समाज की माताओं, बहनों के साथ लगातार हो रही लव जिहाद, दुष्कर्म की घटनाएं एवं सेवा के नाम पर होने वाले अवैध धर्मांतरण के विरोध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन रितू कपूर एवं आशा श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि मालवा प्रांत के सभी 186 प्रखंडों के कार्यकर्ता एवं समाज के द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन आज 9 जुलाई सोमवार को दिया गया। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में लवजिहाद एवं अवैध धर्मांतरण की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हिंदू समाज की बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर महेश आंजना, महेश कुमावत, महेश तिवारी, महेश यादव, सागर गुजराती, आकाश जैन, रोहित शर्मा भी उपस्थित थे।