top header advertisement
Home - उज्जैन << उर्दू हाई स्कूल तोपखाना हुआ 12वीं तक

उर्दू हाई स्कूल तोपखाना हुआ 12वीं तक


 
प्राचार्य का किया इस्तकबाल-अब 9वीं से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी
उज्जैन। शासकीय उर्दू हाई स्कूल तोपखाना के इस साल से 12वीं तक होने पर म.प्र. मुस्लिम एज्युकेशन सोसायटी जिला उज्जैन के अध्यक्ष हाजी रफीक यार खां के नेतृत्व में स्कूल के प्राचार्य कमर अली का इस्तकबाल किया। 
इस मौके पर जिला वक्फ कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी शेख न्याज, हाजी सैय्यद, मो. नूर, क़ाज़ी मौलाना आरिफ नदवी, अशफाक उद्दीन मौजूद थे। मशाल एज्यूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार इस अवसर पर कक्षाओं में छात्र-छात्राओं से बात की व तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं को भी उन्हें पढ़ाई अच्छी कराने पर मुबारकबाद दी। अब इस हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। 

Leave a reply