मेले में प्रदेश के 1229 युवाओं को रोजगार मिला, संभाग स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन । कौशल एवं रोजगार पंचायत के अन्तर्गत मॉडल कैरियर सैन्टर जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 9 जुलाई को आईटीआई में एक दिवसीय संभाग स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेले में अनेक प्रान्तों की ख्यात 12 कंपनियों ने भाग लिया। मेले में प्रदेश के कई जिलों पन्ना, सतना, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, देवास, छिंदवाड़ा, बैतूल, आगर-मालवा, रीवा के 1832 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों द्वारा 1229 युवाओं का प्राथमिक स्तर पर चयनित किया गया। इनमें से 347 आवेदकों को लैटर ऑफ इंटेंट (नौकरी का सहमति-पत्र) प्रदान किया गया।
रोजगार अधिकारी श्री मनोज अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संभाग स्तरीय रोजगार मेले में गुड़गांव की सुजुकी मोटर्स, गुजरात की हीरो मोटर्स कॉर्प, पीथमपुर की फोर्स मोटर्स, आयशर लिमिटेड, देवास की आयशर लिमिटेड, गुजरात की जेबीएन प्रालि, सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्रालि, अहमदाबाद की लार्सन एण्ड टर्बो, देवास की मगध प्रिसिजियंस कंपनी, हरियाणा की बीबीएस, हीरो मोर्टर्स, देवास की ज्योति विविंग सिस्टम, नागदा की ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज आदि कंपनियों ने भाग लेकर आईटीआई पास फीटर, टर्नर, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, पेन्टर, इलेक्ट्रिशियन, ट्रेक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट एवं अप्रेंशिप बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिये। रोजगार मेले में सुजुकी मोटर्स एवं हीरा मोटोकॉर्प द्वारा लिखित परीक्षा के द्वारा आवेदकों का सिलैक्शन किया गया। अन्य कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं से सीधे साक्षात्कार लिया गया।
संभागीय रोजगार मेले का कौशल विकास के संयुक्त संचालक श्री सुनील चौधरी ने अवलोकन किया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उप संचालक रोजगार श्री मनोज अग्निहोत्री, श्री अजय भालसे, आईटीआई प्राचार्य श्री सुनील ललावत, मॉडल कैरियर सेन्टर से प्रोफेशनल श्री राकेश दांगी, श्री एके उपाध्याय, श्री संदीप गोमे, महिला आईटीआई के प्राचार्य श्री जीडी वाधवानी एवं जिला रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई के समस्त स्टाफ द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया गया।