top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र टूरिज्म बोर्ड की क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को

मप्र टूरिज्म बोर्ड की क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को


 

    उज्जैन । मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का 31 जुलाई को प्रथम चरण आयोजित होगा। द्वितीय चरण राज्य स्तरीय होगा। यह 29 अगस्त को सम्पादित होगा। प्रदेश के सभी 51 जिलों में एकसाथ होने वाली इन प्रतियोगिताओं में प्रथम चरण में प्रात: 9 से 12 तथा द्वितीय चरण में अपराह्न 2.30 बजे से 5.30 बजे तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य कक्षा 9 से 12वी तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता का प्रथम चरण जिला स्तर पर आयोजित होगा एवं द्वितीय चरण राज्य स्तर पर।

क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता पंजीयन 20 जुलाई तक जमा होंगे

    पर्यटन क्विज में भाग लेने हेतु विद्यालयों को जिला शिक्षा अधिकारी/जिला पर्यटन संवर्द्धन परिषद प्रभारी से सम्पर्क करना होगा। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता पंजीयन प्रपत्र विद्यालयों के माध्यम से 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय/जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल में जमा करना होंगे।

    प्रतियोगिता में एक स्कूल से तीन छात्र सम्बन्धित प्राचार्य के अधिकारिक पत्र के साथ भाग ले सकते हैं। छात्र 9वी से 12वी तक अध्ययनरत होना आवश्यक है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिये छात्रों को प्रात: 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। प्रतियोगिता प्रात: 10 से 12 बजे के बीच होगी। अपराह्न 2.30 से 5.30 बजे तक ऑडियो विजुअल साधन से प्रश्न पूछे जायेंगे।

पुरस्कृत टीमों को निगम के होटलों में ठहरने हेतु कूपन दिया जायेगा

    प्रत्येक जिले से प्रथम तीन टीमों के विजेताओं को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में दो रात्रि एवं तीन दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदान किया जायेगा। शेष प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार प्रदान किये जायेंगे। तीन उपविजेता टीमों को एक रात्रि एवं दो दिन ठहरने के कूपन प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एवं मप्र टूरिज्म बोर्ड के जिला समन्वयक द्वारा करवाया जायेगा।

 

Leave a reply