विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार विकास मेले का आयोजन 11 जुलाई को होगा
उज्जैन । विश्व जनसंख्या दिवस बुधवार 11 जुलाई को मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भारत की जनसंख्या लगभग 1 अरब 25 करोड़ से अधिक हो गई है। तेजी से बढ़ रही जनसंख्या हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ गरीबी, कुपोषण, बेरोजगारी आदि समस्याओं को बढ़ा रही है। प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। जन-जागृति के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के दिन आगर रोड स्थित जिला चिकित्सालय के समीप मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में परिवार विकास मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद, समस्त विधायक आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।