top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओ को सिखाया स्वच्छता का पाठ

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओ को सिखाया स्वच्छता का पाठ


उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में लाखो की तादाद में पहुचंने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता का सन्देश देने के लिए आज इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ़ टूरिज्म ट्रेवेल्स मेनेजमेंट के साथ मिलकर भारतीय इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की मास कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की छात्राओ  द्वारा मंदिर परिसर में आने जाने-वाले सभी श्रद्धालुओ को स्वच्छता का सन्देश दिया गया और स्वच्छता की मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मुहिम से ओत-प्रोत होकर सभी श्रद्धालुओ ने देश के सभी देवस्थानो को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता का सन्देश देने के उद्देश्य से इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ़ टूरिज्म ट्रेवेल्स मेनेजमेंट द्वारा अलग अलग शहरों में जाकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर के बाहर  करीब 10 से अधिक युवाओ ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश दिया। साथ ही भारतीय इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की छात्राओ ने नाटक के बाद पेम्पलेट और केप का वितरण कर स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगो को जानकारी दी। जिसके फलस्वरूप सभी दर्शनार्थियो ने इसमें अपनी रूचि दिखाई और स्वयं भी इसका हिस्सा बने। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी श्री सौरभ दीक्षित व भारतीय इन्स्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की प्रो. तृप्ति दवे के साथ छात्राएं भी मौजूद रही।

Leave a reply