भूखी माता को 151 फीट की चुनरी उड़ाई
उज्जैन। क्षत्रिय ब्रह्म भाट समाज जयसिंहपुरा की ओर से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अच्छी वर्षा की कामना को लेकर समाज जनों ने भूखी माता मंदिर पहुंचकर माता को 151 फीट की चुनरी अर्पित की। जयसिंह पुरा स्थित समाज की धर्मशाला से निकले चल समारोह में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष एवं युवक शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के राधेश्याम भाट, बबलू खिच्ची, भरत भाट, चेतन परमार, विनोद खिच्ची, तेजकरण कालखोर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।