पाचवीं गन फॉर ग्लौरी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए टीम रवाना
उज्जैन। जबलपुर में होने वाली पांचवीं गन फॉर ग्लौरी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए उज्जैन से 19 प्रतिभागियों की टीम रविवार शाम 7.40 बजे बिलासपुर एक्सप्रेस से रवाना हुई।
उज्जैन रायफल एसोसिएशन के कोच अक्षयसिंह के अनुसार 9 से 12 जुलाई तक होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी इसमें सहभागिता करेंगे। इनके बीच उज्जैन के 19 प्रतिभागियों की टीम जबलपुर में आयोजित होने वाली पाचवीं गन फॉर ग्लौरी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम में राज्य वर्धन, हितेन्द्र चौहान, विभोर शर्मा, अर्पित, पार्थ, नैंसी, कल्पना, संजना, सुहानी आदि खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। संस्था के सदस्य दलसुखभाई पटेल, गायत्री तोमर, संतोषकुमार सिमोलिया, दीपकसिंह तोमर आदि ने टीम को बेस्ट ऑफ लक कहकर विदाई दी।