top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 दिनों में 300 मीटर क्षेत्र के तीन मंदिरों में छेड़छाड़

7 दिनों में 300 मीटर क्षेत्र के तीन मंदिरों में छेड़छाड़


 

सर्वहिंदू समाज ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की-आरोपी नहीं पकड़ाए तो आज चक्काजाम

उज्जैन। अंकपात द्वार पर माताजी के 30 साल पुराने मंदिर पर प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ के विरोध में रविवार को सर्वहिंदू समाज एकत्रित हुआ। जहां पुलिस, प्रशासन से आरोपियों केा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की। 7 दिनों में इस क्षेत्र के 300 मीटर के दायरे में तीन मंदिरों में छेड़छाड़ हुई जिसके कारण आमजनों में आक्रोश व्याप्त है साथ ही चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो आज सोमवार को चक्काजाम किया जाएगा। 

बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे के अनुसार शनिवार रविवार की दरमियानी रात को असामाजिक तत्वों द्वारा अंकपात द्वार स्थित मां सत् चंडी शांभवी देवी नाकेवाली माता के मंदिर में माता की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई तथा हिंदू समाज पर आघात पहुंचाने का प्रयास किया गया। चौबे ने बताया कि 7 दिन में 300 मीटर में यह तीसरी घटना है चार दिन पहले समीप के मंदिर में छेड़छाड़ की गई। दो दिन पहले इसी क्षेत्र में बने हनुमान मंदिर में गदा निकालकर ले गए। वहीं इससे पूर्व चिमनगंज थाना क्षेत्र में मंदिर तोड़ दिया था, सी 21 मॉल के समीप मंदिर क्षतिग्रस्त किया तथा गेल के समीप मंदिर में छेड़छाड़ की। हर बार प्रशासन कार्रवाई का आश्वासन देता है। कुछ समय बाद जब पूछो तो बताते हैं पागल ने किया। क्या पागल को हिंदू समाज के मठ मंदिर ही दिख रहे हैं। इस प्रकार के कृत्य कर शहर का माहौल खराब करने के लिए षड़यंत्र रचा जा रहा है। जिसके विरोध में अंकित चौबे, पंकज मण्डलोई, विशाल राठौड़, राजा बना, मोहन जायसवाल, मनीष रावल, दर्शन परमार, कपिल निगम, शुभम श्रीवास्तव, कृष्णा मालवीय, शैलू यादव सहित सर्वहिंदू समाज ने ज्ञापन देकर 24 घंटे में प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने आरेापी को नहीं पकड़ा तो आज चक्काजाम करेंगे एवं उग्र प्रदर्शन करेंगे। 

Leave a reply