top header advertisement
Home - उज्जैन << लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए आज से प्रदेश व्यापी आंदोलन

लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए आज से प्रदेश व्यापी आंदोलन


 

दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनें रैली के रूप में पहुंचेंगी कलेक्टर कार्यालय, देंगी ज्ञापन

उज्जैन। लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन का शंखनाद आज से होगा। दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों के नेतृत्व में मालवा प्रांत के सभी 186 प्रखंडों के कार्यकर्ता एवं समाज के द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन आज 9 जुलाई सोमवार को दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत उज्जैन में भी कोठी पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। 

दुर्गावाहिनी पालक एवं विहिप अध्यक्ष अशोक जैन के अनुसार आज दोपहर 3 बजे विहिप कार्यालय से दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनें रैली के रूप में कोठी पहुंचेगी। यहां कलेक्टर को हिंदू समाज की माताओं, बहनों के साथ लगातार हो रही लव जिहाद, दुष्कर्म की घटनाएं एवं सेवा के नाम पर होने वाले अवैध धर्मांतरण के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। 

Leave a reply