ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने 'संबल' योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का गली-गली में प्रचार होगा
उज्जैन 8 जुलाई | प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने रविवार को 'संबल' योजना के प्रचार वाहन को अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री अशोक प्रजापत, सुश्री विनीता शर्मा, मांगू पहलवान एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे|
वाहन को हरी झंडी दिखाने के पश्चात अतिथियों ने स्थानीय वार्ड में वाहन के साथ पैदल भ्रमण भी किया | उल्लेखनीय है कि इस वाहन के माध्यम से गली-गली में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना "संबल" का व्यापक प्रचार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभांवित हो सकें | असंगठित श्रमिकों और गरीब तबके के लोगों के लिए मध्यप्रदेश शासन की यह एक अभूतपूर्व योजना है | इसके तहत पात्र हितग्राहियों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे और प्रदेश के 88 लाख हितग्राहियों के पुराने विद्युत देयक माफ किए जाएंगे | अब से उनके घर में एक बल्ब और एक पंखा चलाने पर मात्र ₹200 का बिजली का बिल प्रतिमाह आएगा | इस योजना से प्रदेश के हर घर में उजियारा होगा | यह योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लागू हो चुकी है|