top header advertisement
Home - उज्जैन << वीसी के माध्यम से मनरेगा कार्यों की समीक्षा आज

वीसी के माध्यम से मनरेगा कार्यों की समीक्षा आज


 

    उज्जैन । मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोमवार 9 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे होगी। वीसी में जिला स्तर के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, मनरेगा के परियोजना अधिकारी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ व सीनियर डाटा मैनेजर, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक व उपयंत्री मनरेगा वाटर शेड को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

मप्र राज्य रोजगार परिषद के आयुक्त श्री जीव्ही रश्मि ने प्रदेश के समस्त मनरेगा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयकों को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये हैं। वीसी में गत माह की 21 मई को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पश्चात कार्यों के पूर्ण होने की तुलनात्मक प्रगति, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण किये जाने की प्रगति, अतिदोहित, दोहित तथा सिंचाई सुविधाविहीन विकास खण्डों में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्यों में न्यूनतम 65 प्रतिशत व्यय सुनिश्चित किये जाने आदि की विकास खण्डवार समीक्षा की जायेगी। इसी तरह कृषि आधारित कार्यों पर न्यूनतम 60 प्रतिशत व्यय सुनिश्चित किये जाने की कार्य योजना, नवीन ग्रामीण हाट निर्माण एवं पुराने ग्रामीण हाट उन्नयन पर चर्चा की जायेगी।

 

Leave a reply