अ.भा.कालिदास समारोह 19 से 25 नवम्बर तक संकल्पित है स्थानीय समिति का गठन
उज्जैन । संस्कृति विभाग द्वारा अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन एवं संचालन के लिये स्थानीय समिति का गठन किया गया है। कालिदास समारोह 19 से 25 नवम्बर तक आयोजित किया जाना संकल्पित है। समिति के अध्यक्ष प्रदेश के संस्कृति मंत्री रहेंगे और उपाध्यक्ष उज्जैन संभागायुक्त रहेंगे। समिति में वरिष्ठ विद्वान, गणमान्य नागरिक, प्रशासकीय अधिकारी, साहित्यकार, कलाकार, संगीतज्ञ, रंगकर्मी, चित्रकार, समाजसेवी आदि को सदस्य बनाया गया है। समिति के सदस्य सचिव जिला कलेक्टर उज्जैन रहेंगे और सदस्य संयोजक कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक होंगे। स्थानीय समिति के गठन का संस्कृति विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य सचिव, सदस्य संयोजक के अलावा कुल 95 सदस्य बनाये गये हैं।