मंडी समितियों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया
ujjain @ प्रदेश सरकार ने कृषि उपज मंडी समितियों का कार्यकाल 6 महीने और बढ़ाया है। मौजूद समितियों का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा था। इसके पहले 7 जनवरी को इसे छह महीने के लिए बढ़ाया था। सूखे की स्थिति, मानसून और प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत चना, मसूर, सरसों खरीदी, कृषक समृद्धि योजना में प्याज, लहसुन, ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द की मंडियों में खरीद-फरोख्त को देखते हुए नियत समय में मंडी चुनाव संभव नहीं होने से समितियों के कार्यकाल में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।