top header advertisement
Home - उज्जैन << पटरियों पर लेटा विक्षिप्त, उठाया तो इंजिन पर चढ़ गया

पटरियों पर लेटा विक्षिप्त, उठाया तो इंजिन पर चढ़ गया


ujjain @ एक विक्षिप्त के कारण एक ट्रेन दस मिनट लेट हो गई। वह पहले पटरियों पर लेट गया, फिर इंजिन पर चढ़ गया। घटना सुबह 6 बजे गेट नं. 26 पर हुई। गेटमैन ने आवाज लगाई तो भाग गया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन पहले से 50 मिनट लेट चल रही थी। जयपुर से इंदौर जा रही ट्रेन सुबह 6 बजे स्टेशन जा रही थी। माल गोदाम के पास गेट नं. 26 पर विक्षिप्त पटरियों पर लेटा दिखाई दिया। ड्राइवर ने ट्रेन को रोका। इस दौरान गेटमैन आ गया। उसने विक्षिप्त को उठाया लेकिन वह इंजिन पर चढ़ गया। कुछ देर उत्पात मचाने के बाद वह भाग गया। स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन के अनुसार ट्रेन 6 बजे आई और दस मिनट रूककर चली गई। विक्षिप्त के उत्पात मचाने के बारे में सुना तो है लेकिन जानकारी नहीं मिली।

 
 

Leave a reply