top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कंपनी की मेंटेनेंस टीम के वाहनों में लगेंगे जीपीएस

बिजली कंपनी की मेंटेनेंस टीम के वाहनों में लगेंगे जीपीएस


ujjain @ बिजली कंपनी की मेंटेनेंस टीम को अब बिजली बंद होने की समस्याओं का निराकरण रिस्पांस टाइम में करना होगा। इसके लिए एफओसी यानी फ्यूज ऑफ कॉल के वाहनों में जीपीएस सिस्टम (ग्लोबल पॉजिशन सिस्टम) लगाए जाएंगे। इससे बिजली कंपनी के कार्यालय से यह पता किया जा सकेगा कि कौन सा वाहन कहां पर है या कहां पर जा रहा है।
बारिश में बिजली बंद हो जाती है। जोन कार्यालयों पर शिकायतों का आंकड़ा बढ़ जाता है। फोन लगाने पर जोन से जवाब मिलता है कि टीम को रवाना कर दिया है। मेंटेनेंस वाहन कहां है, मौके पर पहुंचा है या नहीं, जोन पर पता नहीं चल पाता है। अब बिजली कंपनी अपने सभी एफओसी वाहनों में जीपीएस लगाएगी ताकि वाहनों का समन्वय तथा मॉनीटरिंग हो सकेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया घरों की बिजली बंद होने को एफओसी कहा जाता है। एसई संजय जैन ने बताया वाहन मौके की बजाए इधर-उधर गया तो पता चल जाएगा और टीम प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply