’वर्षाजल में बिमारियों से बचाव महत्वपूर्ण है-डॉ खण्डेलवाल
उज्जैन। वर्षाकाल में अपने आस पास के वातावरण में स्वच्छता रख कर संक्रामक बिमारियों से बचाव किया जा सकता है।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय हामूखेड़ी के छात्रों को वर्षा जनित रोगों के संक्रमण ,और रोकथाम विषय पर प्रबोधन करते हुए उक्त विचार डॉ सुशील खण्डेलवाल ने व्यक्त किये। इस अवसर पर गणित विषय विशेषज्ञ प्रयोग राजेश पंड्या डायरेक्टर, फ्युचर विजन कालेज द्वारा दैनिक जीवन में गणित के सहज सरल प्रयोग एवं उपयोगी सुत्रों की व्याख्या की। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रबोध पंड्या प्रधानाध्यापक द्वारा प्रस्तुत की गई। प्रार्चाय चौरे द्वारा बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अभय जोशी ने किया एवं आभार इकबाल अहमद खान ने किया। इस अवसर पर संगीता सिंह, प्रिती व्यास, प्रतिज्ञा तिवारी एवं प्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे।