डाबी पीएचडी उपाधि से सम्मानित
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में अभिभाषक प्रकाश डाबी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसिपी की उपाधि से सम्मानित किया। अभिभाषक डाबी ने अपना शोध दर्शनशास्त्र विषय मे डॉ. भीमराव अंबेडकर के चिंतन व कार्यों पर बौध्द दर्शन का प्रभाव पर शोधकार्य सांसद प्रो. डॉ. चिंतामणि मालवीय के निर्देशन में पूर्ण किया। सभी अभिभाषकगणें एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया।