top header advertisement
Home - उज्जैन << कमल पटेल बने जिला कांग्रेस अध्यक्ष, महेश सोनी शहर अध्यक्ष

कमल पटेल बने जिला कांग्रेस अध्यक्ष, महेश सोनी शहर अध्यक्ष


 
चेतन यादव को दोबारा बनाया म.प्र. कांग्रेस कमेटी का सचिव-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टॉवर पर मनाया जश्न, आतिशबाजी कर खिलाई मिठाई
उज्जैन। जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल और शहर अध्यक्ष महेश सोनी को बनाये जाने के साथ ही चेतन प्रेमनारायण यादव को पुनः म.प्र. कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया वहीं अमानउल्ला खान को भी सचिव बनाया। 
इन नामों की घोषणा होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टॉवर चौक पर आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को मुंह मीठाकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति आभार माना। इस अवसर पर डॉ. बटुकशंकर जोशी, महेश परमार, नाना तिलकर, विकास कपूर, मेहमूद मेव, विष्णु पाटीदार, ओम भारद्वाज, अशोक उदयवाल, बंटी चोरसिया, विवेक महूरकर, नौशाद पटेल, दीपक उपाध्याय, अयूब कुरैशी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Leave a reply