पर्यावरण संरक्षण एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना पर कार्यशाला आज
उज्जैन। गायत्री शक्तिपीठ पर आज 8 जुलाई रविवार को सुबह 9 से 12 बजे तक पर्यावरण संरक्षण एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसके तहत वृक्षारोपण रोपित पौधों के संरक्षण, संस्कार परम्परा, बाल संस्कार शाला संचालन तथा तनाव और अवसाद से बचने के लिए चंद्रायण साधना पर परिचर्चा की जाएगी। नगर के युवा मंडलों, शिक्षाविदों को इसमें आमंत्रित किया गया है। उपक्षोन समन्वयक राकेश गुप्ता ने नागरिकों से कार्यशाला में भागीदारी करने की अपील की है।