top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय जेल भेरवगढ़ में बन्दीयों का स्वास्थ्य परीक्षण

केन्द्रीय जेल भेरवगढ़ में बन्दीयों का स्वास्थ्य परीक्षण


 

उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र उज्जैन द्वारा भैरवगढ़ केन्द्रीय जेल के पुरूष एवं महिला बंदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. जूजर हुसैन, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ भट्ट, डॉ. मनीष पाटीदार, फीजीशीयन डॉ. अनील सर्राफ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वन्दना केकरे ने मरीज बन्दीयों  का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चर्म रोग के मरीजों को संस्था द्वारा क्रीम भी वितरण हेतु उपलब्ध कराई गई। डाक्टर्स व जेल अधीक्षक अलका सोनकर का सम्मान संस्था अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी व सभी सदस्याओं ने किया। इस अवसर पर उर्मिला भण्डारी, प्रेमलता सिरोलिया, पुखराज जैन, ज्योति चंडालिया, अनिता जैन, मंजू लुणावत, जीवन सुराणा, रचना सर्राफ, कान्ता बांठीया, किरण सेठिया, ज्योति चोरड़िया, अनिता चौहान, राजकुमारी कोठारी, कृष्णा त्रिपाठी व सरोज त्रिपाठी उपस्थित थी। कार्यक्रम में अशोक भण्डारी, राजेन्द्र सिरोलिया, सुशील जैन, श्रेणीक लुणावत तथा सतीश जैन भी उपस्थित थे।

Leave a reply