top header advertisement
Home - उज्जैन << बरसों की समस्या अब दूर होगी- ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव

बरसों की समस्या अब दूर होगी- ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव



बक्सवाहा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना का शिलान्यास सम्पन्न 
सागर |  बरसों पुरानी समस्या अब दूर हो जायेगी। अब गांव की महिलाओं को दूर-दूर से पीने का पानी लाने की समस्या से निजात मिलेगी, क्यूंकि अब घर-घर में नल कनेक्षन के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज बण्डा के मण्डी प्रांगण में इस आशय के उदगार व्यक्त किये। मंत्री श्री भार्गव आज बंडा में बक्सवाहा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर आपने 335.98 करोड़ रूपये की लागत वाली बक्सवाहा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, दमोह जिले की हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, बंडा के जनपद अध्यक्ष, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पीएचई व म.प्र. जल निगम के अधिकारीगण तथा बड़ा संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। 
श्री भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड में जलसंचय कर यहां का जलस्तर बढ़ाने के लिये म.प्र. की सरकार पूरी मेहनत से प्रयासरत है। हर संभव तरीके से बारिश का पानी बचाने और पानी को बड़े व छोटे जलाशयों में संचय करने की कोशिष की जा रही है। उन्होंने बंडा के निवासियों को समूह जल प्रदाय योजना के लिये शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि इस योजना से शाहगढ़, बंडा, बिजावर, बक्सवाहा, हटा एवं बटियागढ़ ब्लॉक के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इस योजना से 320 लाख लीटर प्रतिदिन जल प्रदाय होगा। 
   बडा विधायक श्री राठौर ने कहा कि बंडा विधानसभा क्षेत्र के 124 गांवों में इस योजना के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचाया जायेगा। ग्रामीणों को समय पर मासिक जलकर भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि पानी के लिये पहले ग्रामीणों में आपसी मनमुटाव हो जाते थे, वे अब खत्म हो जायेंगे। श्री राठौर ने कहा कि बंडा में सौभाग्य योजना पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बंडा विधानसभा क्षेत्र में संबल योजना के तहत अनेक हितग्राहियों को लाभ मिलने का जिक्र करते हुये कहा कि यह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई गरीबों की जिंदगी बदल देने वाली योजना है। बंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य चल रहे हैं। 
हटा विधायक श्रीमती उमादेवी ने कहा कि सरकार ने संबल योजना के जरिये गरीबों के विकास का बीड़ा उठाया है। यह अनुकरणीय है। उन्होंने ऐसी अभिनव योजना प्रारंभ करने के लिये मुख्यमंत्रीजी और ग्रामीण विकास मंत्री का आभार जताया। उन्होंने गरीबों और श्रमिकों से कहा कि वे इस योजना का भरपूर लाभ उठायें। 
   कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर इस समूह जल प्रदाय योजना से 299 गांवों के रहवासियों को होने वाले स्थायी लाभों पर प्रकाश डाला।  

Leave a reply