भगवान महाकालेश्वर के गर्भगृह में एंबिएंट एयर क्वालिटी की मॉनीटरिंग, जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यकता अनुसार एक्जॉस्ट लगाये जायेंगे
उज्जैन 07 जुलाई। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति श्री मनीष सिंह के निर्देश पर प्रदूषण निवारण मण्डल द्वारा भगवान महाकाल के गर्भगृह में एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग के लिये 2 मशीन अस्थाई तौर पर इंस्टॉल की गई है। प्रदूषण निवारण मण्डल द्वारा आगामी चौबीस घंटे में गर्भगृह की एयर क्वालिटी की मॉनीटरिंग की जायेगी एवं जांच रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत की जायेगी। उल्लेखनीय है कि गर्भगृह में भस्म आरती एवं इसके बाद के समय में वायु में पार्टीकल्स की सान्द्रता की जांच की जा रही है। इसके लिये आज दोपहर में इन्वायरटेक की मशीनें लगाई गई हैं।
प्रदूषण निवारण मण्डल के वैज्ञानिक श्री प्रतीक खरे एवं श्री काले ने बताया कि प्रथम मशीन से हवा में 2.5 माइक्रॉन के पार्टीकल्स का कॉन्संट्रेशन (सान्द्रता) कितना है, यह जानकारी मिलेगी तथा दूसरी मशीन द्वारा 10 माइक्रॉन के पार्टीकल्स की जांच की जायेगी। मशीनों का इंस्टॉलेशन चौबीस घंटे के लिये किया गया है। इस दौरान गर्भगृह में होने वाली गतिविधियां, जिनमें भस्म आरती भी शामिल है, के समय की मॉनीटरिंग का औसत निकाला जायेगा। इसी आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण निवारण मण्डल द्वारा महाकाल मन्दिर परिसर में पूर्व से वातावरण में धूल के कणों की सान्द्रता, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड आदि की जांच के लिये लगभग 70 लाख रूपये के उपकरण लगाये गये हैं और इन उपकरणों को ऑनलाइन डिस्प्ले से जोड़ा गया है। परिसर में डिजिटल डिस्प्ले पर वायु प्रदूषण से सम्बन्धित पैरामीटर के आंकड़े प्रतिदिन ऑनलाइन डिस्प्ले किये जा रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश पर इसी प्रकार की जांच गर्भगृह की कराई जा रही है।