चरक अस्पताल में प्रदेश की पहली सेन्ट्रल लेब स्थापित होगी
लेब में अब 47 प्रकार की जांचें एक ही स्थान पर आसानी से हो सकेंगी
उज्जैन । स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उज्जैन एक नया कदम रखने जा रहा है। मध्य प्रदेश की पहली सेन्ट्रल लेब उज्जैन में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक अस्पताल में स्थापित होगी। लेब के स्थापित होने से स्वास्थ्य सम्बन्धी 47 प्रकार की जांचें एक ही जगह आसानी से अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से हो सकेंगी। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गत मंगलवार को चरक अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरान्त हरी झंडी दे दी है।
देश के अन्य नगरों के अलावा अमेरिका के डॉक्टरों ने निरीक्षण किया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजू निदारिया ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सेन्ट्रल लेब स्थापित होने के बाद आम लोगों को बड़ा फायदा यह होगा कि महंगी जांचें भी नि:शुल्क हो सकेंगी और यह कम्प्यूटराईज्ड होंगी। गत दिवस मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल का निरीक्षण कराया। टीम में दिल्ली, मुम्बई, भोपाल, इन्दौर तथा अमेरिका के डॉक्टर व पैथालॉजिस्ट शामिल थे। वर्तमान चरक अस्पताल में जो लेब है, उसी को सेन्ट्रल लेब के रूप में विकसित किया जायेगा। लेब में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जायेंगी। कम्प्यूटरों के जरिये जांचें हो सकेंगी। दल में अमेरिका के पैथालॉजिस्ट सहित 04 डॉक्टर भी शामिल हुए थे।
महंगी जांचें बिना कोई शुल्क दिये होंगी
सीएमएचओ डॉ.निदारिया ने अवगत कराया कि चरक अस्पताल की पहली मंजिल पर इस लेब को स्थापित किया जायेगा। जिला चिकित्सालय व माधव नगर अस्पताल की पैथालॉजी लेब को बन्द कर केवल एक ही लेब को ठीक से संचालित किया जायेगा। सेन्ट्रल लेब स्थापित होने के बाद चौबीस घंटे खुली रहेगी। लेब में अत्याधुनिक संसाधनों व स्टाफ से लेस रहेगी। लेब की राष्ट्रीय स्तर पर मॉनीटरिंग भी होगी। महंगी जांचें भी इसमें बिना कोई शुल्क दिये हो सकेंगी। वर्तमान में अस्पताल में बाहर से आने वाले मरीजों की जांचों के लिये प्रायवेट पैथालॉजियों में मरीजों के परिजनों को जाना पड़ता था।
15 अगस्त को सेन्ट्रल लेब का होगा शुभारम्भ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.निदारिया ने बताया कि प्रदेश की पहली सेन्ट्रल लेब का शुभारम्भ 15 अगस्त को होना प्रस्तावित है। लेब स्थापित करने के लिये जल्द तैयारी शुरू की जा रही है। संयुक्त दल ने चरक अस्पताल में लेब स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है।