वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया, बड़नगर में फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा
उज्जैन । उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में जिला स्तरीय फसल बीमा की राशि का वितरण कार्यक्रम आगामी 15-16 जुलाई को होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईडी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं एसपी श्री सचिन अतुलकर ने बड़नगर का दौरा किया। उन्होंने मंडी प्रांगण स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण जिले से आने वाले किसानों की बैठक व्यवस्था बारिश को ध्यान में रखते हुए की जाये। उन्होंने पांडाल की जांच विद्युत सुरक्षा निरीक्ष्ज्ञक से करवाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने साथ ही अन्य तहसीलों से आने वाले चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग करने एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिये भी कहा है। कलेक्टर ने मंच से प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले किसानों की सूची तैयार कर उनकी बैठक व्यवस्था पृथक से करने को कहा है।