top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में दो दिन दो बड़ी घटना, आज फिर एक हादसा हो गया

महाकाल मंदिर में दो दिन दो बड़ी घटना, आज फिर एक हादसा हो गया


ujjain @ विश्व प्रसिद्द महाकाल मंदिर में आज फिर एक हादसा होगया . मंदिर में कम कर रहे बी वि जी कम्पनी के कर्मचारी पर मंदिर परिसर में इस्थित प्रवचन हाल के ऊपर से कचरा साफ करते समय एक पुराना दरवाजा फेका गया जो की कम्पनी के अंकित के सिर  में  लग गया जिसके बाद आनन् फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया . जन्हा कर्मचारी को आय सी यु में रखा गया है . अंकित  फिलहाल कुछ बोल नहीं पा रहा है . इधर महाकाल मंदिर के जावादारो ने इस पुरे मामले पर बोलने से इनकार कर दिया ... 

महाकाल मंदिर में दो दिन दो बड़ी घटना घट गयी . दरअसल कल सामान्य दर्शनार्थी लाइन  के गेट के पास पेड़ की एक बड़ी टहनी गिर गयी थी वो तो गनीमत थी की कोई श्रद्धालु वंहा खड़ा नहीं था . और आज फिर एक हादसा  देखने को मिला . महाकाल मंदिर के पीछे की और प्रवचन हाल की सफाई का काम चल रहा है जिसमे सभी पुराने सामन को बाहर किया जा रहा है . प्रथम ताल से कई सामन फेक कर निचे दिया जा रहा है और आज एक लकड़ी का पुराना दरवाजा जो की लोहे की फ्रेम  में था उसको किसी कर्मचारी ने ऊपर से फेक दिया इसी दौरान अंकित वंहा अपने जूते लेने आगया और ऊपर से फेके गए दरवाजे की चपेट में आगया और अंकित घायल हो गया और वन्ही बेहोश हो कर गिर अगया / आनन् फानन में अंकित को जिला अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर संजीवनी निजी अस्पताल लेजाया गया , जन्हा पर अंकित को होश नहीं आया था और अंकित हालत ख़राब ही दिख रही थी . इधर अंकित के इलाज के लिए लगने वाले रुपे का इंताज्म भी मंदिर के कर्मचारियों ने मिलकर किया और सिटी स्केन करवाकर बाकी का इलाज शुरू करवाया

Leave a reply