विक्रम विवि में अब लोकपाल सुनेंगे विद्यार्थियों की समस्या
ujjain @ विक्रम विवि में गणित अध्ययनशाला के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. वीएच बादशाह को तीन साल के लिए लोकपाल नियुक्त किया है। वे विद्यार्थियों की समस्याएं सुनेंगे और निराकरण के लिए विवि प्रशासन को सुझाव देंगे। मई में आवेदन आमंत्रित किए गए। तीन नामों में से एक को नियुक्त करने के लिए कुलपति को अधिकृत किया था। कुलसचिव डॉ. परीक्षित सिंह ने बताया शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ.बादशाह को प्रतिदिन सुनवाई के लिए 3 हजार रुपए का शुल्क दिया जाएगा। वह शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करेंगे और कुलपति एवं उच्च शिक्षा विभाग को रिपोर्ट देंगे।