एरियर बिलों को जानबूझकर ना लटकाएं, वक्त पर भुगतान करें
ujjain @ संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा जेएस भदौरिया ने संभाग के सभी कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभिन्न विभागों के विभागीय आहरण एवं संवितरण अधिकारी तथा लेखापाल सातवें वेतन आयोग के एरियर के बिल अनावश्यक रूप से लटका कर कर्मचारियों को परेशान न करें। ऐसी स्थिति पाए जाने पर वे प्रकरण को अपने यहां के कलेक्टर के संज्ञान में अवश्य लाए। जिससे कि संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जा सके। उन्होंने 10 जुलाई की समय-सीमा में सातवें वेतन आयोग के एरियर शत-प्रतिशत कर्मचारियों को भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जिला कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीनस्थ कोषालय कर्मचारियों पर भी नजर रखें। जिससे कि बिलों का निपटारा तुरंत किया जा सके। किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भदौरिया ने कहा कतिपय विभागों में लेखापाल जानबूझ कर कर्मचारियों को परेशान करने के उद्देश्य से साफ्टवेयर में गलत इंट्री कर देते हैं।