बीएड के पहले चरण में 600 में से 461 सीटों का आवंटन
ujjain @ बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहले चरण का सीट आवंटन घोषित कर दिया है। गुरुवार देर रात कॉलेजों की आवंटन सूची जारी की गई। शहर में बीएड के 7 कॉलेजों में कुल 600 सीटें हैं। इसमें से 461 सीटें पहले चरण में ही आवंटित हो गई है। लगभग पांच साल बाद एंट्रेंस की बजाय इस वर्ष बीएड में सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया हो रही है। पहले चरण में आवंटन के आधार पर अब अभ्यर्थी 10 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे।