कांग्रेस का दक्षिण विधानसभा का बूथ लेवल ट्रेनिंग कैंप आजकांग्रेस का दक्षिण विधानसभा का बूथ लेवल ट्रेनिंग कैंप आज
उज्जैन। दक्षिण विधानसभा का बूथ लेवल ट्रेनिंग कैंप आज शनिवार को चिंतामण जवासिया स्थित पुजारी परिसर में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें नई दिल्ली से जेएनएलआई के ट्रेनर कांग्रेस के समस्त बीएलए, सेक्टर प्रभारी, मंडलम प्रभारी एवं बूथ कमेटियों को ट्रेनिंग देंगे।
कार्यक्रम संयोजक उमेशसिंह सेंगर ने बताया कि ट्रेनिंग में मतदान संबंधी समस्त प्रक्रियाओं के बारे में, मतदान के समय मशीन की सीलिंग के संबंध में तथा नई मशीन डीवीपेट के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया जाएगा। ट्रेनिंग कैंप में उज्जैन के प्रभारी राहुल रिछारिया, राजेश पटेल, कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, महेश सोनी, मनोहर बैरागी सहित समस्त कांग्रेसजन के वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।